18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल व कांग्रेस में सीधी टक्कर

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम अंतर्गत बड़ाबाजार के वार्ड नंबर 24 के उपचुनाव को लेकर बृहत्तर बड़ाबाजार में राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. जैसे-जैसे उपचुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ रहा है. स्थानीय लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता है. कुछ माह पहले यहां के पार्षद […]

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम अंतर्गत बड़ाबाजार के वार्ड नंबर 24 के उपचुनाव को लेकर बृहत्तर बड़ाबाजार में राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. जैसे-जैसे उपचुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ रहा है. स्थानीय लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता है. कुछ माह पहले यहां के पार्षद मिहिर साहा की हुई मृत्यु के कारण इस वार्ड में उपचुनाव हो रहा है.

तृणमूल कांग्रेस ने स्वर्गीय मिहिर साहा के पुत्र मृणाल साहा (खोखन) को मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस ने वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम वाजपेयी पर पुन: भरोसा कर उन्हें टिकट दिया है. वाम मोरचा ने यह सीट फारवर्ड ब्लॉक को दी है. फारवर्ड ब्लॉक ने अपने प्रत्याशी दिलीप कुमार पांडेय को शेर की सवारी करने का मौका दिया है.

एक तरफ जहां दूसरे राजनीतिक दल राजनीति के जाने-माने एवं स्थानीय चेहरे को इस चुनाव में उतारा है, वहीं भाजपा ने यहां महिला उम्मीदवार पूर्णिमा कोठारी को उतार कर चुनावी खेल को चतुष्कोणीय बनाने का प्रयास किया है. पर, इस वार्ड में आम तौर पर सीधा मुकाबला तृणमूल कांग्रेस एवं कांग्रेस के बीच दिख रहा है. इन दोनों राजनीतिक दलों के लोगों ने चुनावी प्रचार में ऐड़ी-चोटी एक कर दी है.

तृणमूल उम्मीदवार मृणाल साहा के समर्थन में तृणमूल के सांसद से लेकर विधायक तक प्रचार करते दिख रहे हैं. मृणाल साहा के पिता स्व मिहिर साहा इस वार्ड से लगभग दो दशक से अधिक समय तक पार्षद रहे. उनकी आज भी इस वार्ड में लोकप्रियता है. कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशी गौतम वाजपेयी के समर्थन में जमकर प्रचार किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों एवं स्थानीय युवकों के बीच वाजपेयी की अच्छी पकड़ है. इधर, एक बार फिर फारवर्ड ब्लॉक ने अपने उम्मीदवार दिलीप कुमार पांडेय के संगठन कौशल पर भरोसा कर उन्हें मौका दिया है, लेकिन तृणमूल एवं कांग्रेस के प्रचार अभियान के मुकाबले फारवर्ड ब्लॉक का प्रचार नहीं देखने को मिल रहा है. भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा कोठारी स्थानीय महिला हैं.

इसके बावजूद उनके लिए यह वार्ड राजनीतिक दृष्टि एवं चुनावी लड़ाई के लिए एकदम नया है. भले ही बृहत्तर बड़ाबाजार क्षेत्र के तीन भाजपा समर्थित पार्षद अपने तरीके से वार्ड की भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा कोठारी की मदद कर रहे हैं, लेकिन श्रीमती कोठारी के प्रचार अभियान में वह जोश देखने को नहीं मिल रहा, जो दूसरे राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में है. जिला एवं स्थानीय स्तर पर उनके प्रचार में कार्यकर्ताओं की कमी दिख रही है.

प्रदेश भाजपा के किसी हेवीवेट नेता अथवा पदाधिकारी को उनके प्रचार में नहीं देखा गया, जबकि दूसरी पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी के प्रचार में दिख रहे हैं. अब देखना यह है कि इस वार्ड में भाजपा पिछले चुनाव की तरह चौथे स्थान से अपने को ऊपर कर पाने में सक्षम होती है, या फिर पिछले चुनाव का ही समीकरण देखने को मिलेगा. यह तो वक्त ही बतायेगा कि ऊंट किस तरफ करवट लेकर बैठता है, लेकिन वर्तमान में यहां तृणमूल कांग्रेस एवं कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला दिख रहा है. दूसरे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार कमजोर दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें