कोलकाता : कोलकाता के पुलिस आयुक्त के सरकारी निवास से महज कुछ गज की दूरी पर आज संपत्ति विवाद में गोलीबारी होने पर दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया. स्थिति तब हिंसक हो गयी जब विवादित स्थल पर स्कूल चलाने वाली ममता अग्रवाल ने अपने एक सुरक्षागार्ड के साथ उस समूह पर गोलियां चला दी जो आज सुबह उस संपत्ति पर कब्जा के लिए अपने वकील के साथ आया था.
पुलिस के अनुसार ममता और उसके एक सहयोगी ने गोलियां चलाकर प्रतिद्वंद्वी गुट के दो व्यक्तियों को मार डाला और एक अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को बाद में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि एक्टिव सेक्युरिटी एजेंसी के 16 लोग 17 कट्ठा जमीन पर कब्जा करने के लिए अपने वकील के साथ पहुंचे. उनमें कुछ सुरक्षागार्ड, बाउंसर और महिलाएं थीं. पुलिस के अनुसार इस संपत्ति पर पहले से कब्जा करने वाले और दूसरे दावेदार के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी.
पुलिस के अनुसार 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दो हथियार जब्त किए गए. इन ग्यारह लोगों में इस समूह के आठ लोग, ममता समेत संपत्ति पर पहले से कब्जा करने वाले तीन व्यक्ति हैं. अग्रवाल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.