–चाउमिन खरीदने रात को घर से निकली थी युवती
– रास्ते में छेड़ने की कोशिश के बाद क्वार्टर में घुसे थे बदमाश
कोलकाता : अलीपुर इलाके में शनिवार रात मनचलों की घिनौनी मनसूबे की शिकार होने से एक युवती बच निकली. पहले रास्ते में दो बार दो बदमाशों ने उसे छेड़ने की कोशिश की. दोनों बारे इरादे में नाकाम होने पर वे गुस्से में युवती का पीछा करते हुए उसके क्वार्टर तक आ पहुंचे और उसके साथ छोड़खानी की कोशिश करने लगे.
युवती के शोर मचाने पर क्वार्टर के लोगों ने बदमाशों में से एक को धर दबोचा. उसकी पिटाई करते हुए उसे अलीपुर थाने के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय दास है, जो अलीपुर इलाके का ही रहनेवाला है.
कब घटी घटना
दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़नेवाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात 8.30 बजे के करीब वह जेल क्वार्टर स्थित अपने घर से सड़क पर चाउमिन खरीदने गयी थी. उस समय उसके साथ क्वार्टर के दो लोग थे. क्वार्टर से वह अकेले ही बाहर चाउमिन की दुकान में गयी थी. वहां से वापस घर लौटते समय उसने दो युवकों को उसका पीछा करते हुए देखा.
दोनों गाना गाते हुए उसका पीछा कर रहे थे. अचानक दोनों ने उसके आगे आये और उसका हाथ पकड़ कर छेड़ने लगे. दहशत के मारे दोनों से पीछा छुड़ाते हुए पीड़िता जेल स्टाफ क्वार्टर में गयी. पीड़िता का आरोप है कि दोनों इसके बाद भी उनका पीछा करना नहीं छोड़े. उसके पीछे जेल क्वार्टर तक आ पहुंचे. इसके बाद उसका रास्ता रोक कर उसके साथ फिर से छेड़खानी की कोशिश करने लगे.
पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाया. शोर सुनकर क्वार्टर में रहनेवाले अन्य लोग उसकी मदद के लिए घर से बाहर निकल आये. यह देख एक बदमाश भाग गया, जबकि दूसरे को लोगों ने दबोच लिया. उसकी पिटाई करते हुए उसे अलीपुर थाने के हवाले कर दिया गया.
कुछ ही महीने पहले पूरे अलीपुर इलाके में 400 कैमरे लगाये गये हैं. अलीपुर थाने से इलाके में होनेवालीं हरकतों पर निगरानी भी रखी जा रही है. इसके बावजूद किसी युवती का इतनी देर तक पीछा करते हुए कैसे बदमाशों ने पुलिस की नजरों से बचकर छेड़खानी की कोशिश की और किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. यह समझ से परे है.