21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिंलिंग हिमालयन रेलवे के सभी स्टेशनों को दिया जाएगा नया रुप

दाजिर्लिंग : दार्जिंलिंग हिमालयन रेलवे(डीएचआर)के 80 किलोमीटर मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों का नवीकरण किया जा रहा है. डीएचआर को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रुप में और लोकप्रिय बनाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है. यूनेस्को से विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त दार्जिंलिंग हिमालयन रेलवे के सभी 14 स्टेशनों को आधुनिक […]

दाजिर्लिंग : दार्जिंलिंग हिमालयन रेलवे(डीएचआर)के 80 किलोमीटर मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों का नवीकरण किया जा रहा है. डीएचआर को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रुप में और लोकप्रिय बनाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है.

यूनेस्को से विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त दार्जिंलिंग हिमालयन रेलवे के सभी 14 स्टेशनों को आधुनिक रुप देने का काम सुकना स्टेशन से शुरु किया गया है. सुकना स्टेशन यहां से करीब 10 किलोमीटर है. इसके तहत सुकना स्टेशन पर लगे बोर्ड में कुछ बदलाव किये गये हैं. इन बोर्ड पर स्टेशन का नाम, अन्य स्टेशनों की दूरी के अलावा इस ट्रेन को यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर का दर्जा दिये जाने के बारे में जानकारी दी गयी है.

कटिहार डिविजन के संभागीय रेलवे प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘हम डीएचआर को प्रमुख पर्यटक गंतव्य के रुप में रेखांकित करने के लिये सभी कदम उठा रहे हैं. इसके तहत हमने न्यूजलपाईगुड़ी से दाजिर्लिंग के बीच 80 किलोमीटर मार्ग के अंतर्गत आने वाले सभी 14 स्टेशनों का नवीकरण किया जा रहा है.

शर्मा ने बताया, ‘‘इस प्रयास के तहत सबसे पहले सुकना स्टेशन का नवीकरण किया गया है और इसका परिणाम काफी संतोषजनक है. नये निर्देशक पट्ट तथा डिस्प्ले बोर्ड के साथ स्टेशन बेहतर दिख रहा है. हमने अन्य स्टेशनों को भी यही रुप देने का निर्णय किया है.’’ अधिकारी ने कहा कि डीएचआर के सभी 14 स्टेशनों का जो पुराना आकर्षक रुप है, उसे बरकरार रखा जाएगा क्योंकि यात्री इसे ही देखने यहां आते हैं. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने 5 दिसंबर 1999 को डीएचआर को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें