कोलकाता: पार्क सर्कस के निकट बेनियापुकुर इलाका बुधवार रात गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में दो गोलियां लगी. जख्मी व्यक्ति का नाम एहशानुल हक उर्फ सागर (36) है. रिश्ते में वह आरोपियों के चाचा बताये गये हैं. गंभीर हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस इलाके में प्रोपर्टी को लेकर काफी दिनों से चाचा भतीजे में विवाद चल रहा था. बुधवार रात दोनों का परिवार फिर से आपस में उलझ पड़ा. बात इतनी बढ़ गयी कि इस घटना में तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी.
जिसमें दो राउंड गोली उसके पैर को छूती हुई चली गयी. एहशानुल ने मिराजुल हक, सजराउल हक और इनामुल हक के नाम पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी है. मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि जहां यह घटना घटी वह इलाका बेनियापुकुर थाने के अंतर्गत पड़ता है. लेकिन घटना के समय वे आरोपियों के साथ पीड़ित भागते हुए करया इलाके के तरफ चले गये. इसके लिए करया थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है. अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उनकी तलाश जारी है.