11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को उद्योगपतियों से मिलेंगी मुख्यमंत्री

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 अक्तूबर को फिर राज्य के उद्योगपतियों व विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से मिलेंगी. 28 अक्तूबर को तृणमूल कांग्रेस की ओर से बालीगंज पार्क में विजया सम्मिलनी का आयोजन होगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 28 […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 अक्तूबर को फिर राज्य के उद्योगपतियों व विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से मिलेंगी. 28 अक्तूबर को तृणमूल कांग्रेस की ओर से बालीगंज पार्क में विजया सम्मिलनी का आयोजन होगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को दी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 28 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों व राज्य में कारोबार हित रखनेवाले अन्य उद्योगपतियों से मिलेंगी. विजया दशमी के बाद स्नेह मिलन जैसे कार्यक्रम होगा, जहां उद्योगपति अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब केंद्रीय रेल मंत्री थीं, उस समय उन्होंने पहली बार राज्य के उद्योगपतियों के लिए विशेष रूप से विजय दशमी का प्रीति सम्मेलन किया था. तब से यह प्रथा जारी है.
राज्य में तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद भी यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित होते आया है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में मिली एक तरफा जीत के बाद राज्य सरकार यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
पंचायत में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने मुंबई में उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी, जिसमें देश के प्राय: सभी बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था. हालांकि कई उद्योगपतियों ने यहां की जमीन अधिग्रहण नीति पर सवाल उठाये हैं. हालांकि सरकार भी जमीन अधिग्रहण नीति को लेकर फिर से विचार कर रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने पहले कहा था कि वह किसी भी सरकारी या निजी कंपनी के प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी. लेकिन कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने यहां राष्ट्रीय राजमार्गो के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण करने का फैसला किया है. बहुत जल्द यहां के जमीन अधिग्रहण नीति में बदलाव की भी संभावना है, इसलिए मुख्यमंत्री की उद्योगपतियों के साथ यह बैठक राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने का एक रास्ता हो सकता है, इसलिए सभी लोगों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें