बारासात : उत्तरी 24 परगना जिले के नोजडेपुर गांव में मछली पालन को लेकर दो गुटों के बीच हुये संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि नोजडेपुर के तलाबों में मछली पालन को लेकर दो गुटों के बीच तकरार हुयी. यह तकरार संघर्ष में बदल गया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दोनों की पहचान नोफेर अली मुल्ला और जमशेद मुल्ला के तौर पर की गयी है. पुलिस ने बताया कि पांच घायलों में से तीन लोगों को गोली लगी है और उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.