23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की स्थिति में आया सुधार

कोलकाता: राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. इन इलाकों में पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर जिले शामिल हैं. यहां विभिन्न क्षेत्रों में जल स्तर कुछ कम हुआ है और लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. हालांकि, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने बांध से शनिवार 34 हजार क्यूसेक […]

कोलकाता: राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. इन इलाकों में पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर जिले शामिल हैं. यहां विभिन्न क्षेत्रों में जल स्तर कुछ कम हुआ है और लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. हालांकि, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने बांध से शनिवार 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अमित चौधरी का कहना है कि पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर जिले के कई हिस्सों में पानी कम होने से लोगों का राहत शिविरों से अपने घरों में लौटना शुरू हो गया है. हालांकि हुगली और बर्दवान जिले के कुछ हिस्से हालांकि अब भी जलमग्न हैं.

बाढ़ से प्रभावित पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, बांकुड़ा, हुगली और बर्दवान जिले प्रभावित हैं. इन में जिलों में बाढ़ से अब तक दर्जन भर से ज्यादा की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन जिलों के 82 ब्लॉकों में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. तकरीबन 75 हजार मकान पूर्णत: या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कथित तौर पर दो लाख रुपये का मुआवजा पहले ही राज्य सरकार ने मरनेवाले लोगों के परिजनों को देने की घोषणा की है.

इधर चार प्रभावित जिलों का दौरा करनेवालीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ को मानव जनित बताया था. उन्होंने झारखंड सरकार व डीवीसी को कटघरे में लेते हुए आरोप लगाया था कि किसी सलाह-मशविरा और राज्य सरकार को पूर्व सूचना दिये बिना मैथन और पंचेत बांध और गलुधी बैराज से अचानक पानी छोड़े गये. डीवीसी और झारखंड सरकार दोनों ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पानी छोड़ने से पहले राज्य सरकार को सूचना दी गयी थी.

विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25000 का चेक दिया
ग्रामीण हावड़ा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर हावड़ा के विधायक अशोक घोष ने स्थानीय क्लब तरुण संघ की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25,000 रुपये की मदद राशि जमा की. इस बाबत पूछे जाने पर श्री घोष ने बताया कि ग्रामीण हावड़ा में बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गये हैं. उनलोगों को मदद की सख्त जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने क्लब के अध्यक्ष के नाते मदद राशि सीएम राहत कोष में जमा की. गौरतलब है कि हावड़ा के उदयनारायणपुर में आये बाढ़ में 10 से भी ज्यादा गांव के 10,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें