कोलकाता: उत्तर 24 परगना के घोला थाना अंतर्गत अपूर्वनगर इलाके में बुधवार रात अपराधियों ने तृणमूल के पार्टी ऑफिस में धावा बोल कर बम से हमला कर एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतका का नाम प्रदीप दास (25) बताया गया है. घटना के बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके साथी मनोज विश्वास का आरजीकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के पीछे तृणमूल के दो गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम बताया गया है.
हालांकि तृणमूल के जिला नेतृत्व ने इसे मानने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात कुछ अपराधी घोला के अपूर्व नगर में तृणमूल के पार्टी कार्यालय में हमला कर दिया. उन्होंने पार्टी ऑफिस पर बम फेंके. घटना के समय पार्टी ऑफिस में कई कार्यकर्ता मौजूद थे. आरोप है कि अपराधियों की ओर से फेंके गये बम की चपेट में आकर प्रदीप दास और मनोज विश्वास घायल हो गये. दोनों को शुरू में पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को आरजीकर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुरुवार तड़के प्रदीप दास की अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के पीछे स्थानीय रंगदार बादल पंडा का नाम बताया गया है.
हालांकि पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने दल के अंदर किसी गुटबाजी की वजह से हत्या करने की आशंका से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.