कोलकाता: विगत पांच दिनों से दूषित पानी पीने से उत्तर 24 परगना जिले की उत्तर दमदम नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के 600 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गया हैं. बताया जाता है कि नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड के प्रतापगढ़, दक्षिण प्रतापगढ़ व मिलनगढ़ इलाके में विगत 11 अक्तूबर से नगरपालिका की ओर से दूषित सप्लाई पानी पीकर स्थानीय लोग बीमार पड़े हैं. पीड़ितों में पुरुष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं. उल्टी व दस्त की शिकायत करने के बाद इन ज्यादातर मरीजों को कोलकाता के आइडी अस्पताल, उत्तर दमदम नगरपालिका व इएसआइ अस्पताल में भरती कराया गया.
पांच दिनों बाद टूटी नींद
उत्तर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन सुनील चक्रवर्ती ने के अनुसार इलाज के बाद अब तक 70 लोगों को आइडी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. बीमार लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित इलाके में मेडिकल कैंप खोला गया है. विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर दवा बांट रहे हैं.
नगरपालिका के चेयरमैन सुनील चक्रवर्ती ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. किसी अस्पताल में नये मरीज की भरती होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर से इलाके में वाटर टैंक से पेयजल सप्लाई की जा रही है. लोगों को नगरपालिका के सप्लाई वाटर से पानी पीने से मना कर दिया गया है. वाटर पाइप की मरम्मत की जा रही है. सप्लाई वाटर के नमूने को जांच के लिए लैब भेजा गया है. इलाके की साफ-सफाई की जा रही है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.