बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने करीब 50 करोड़ रुपए मूल्य की प्लेटिनम निर्मित लक्ष्मी, गणेश समेत चार मूर्तियां बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस तथा अपराध शाखा ने दोनक्का नामक स्थान पर अजय तथा राम किशोर नामक युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से गणोश, लक्ष्मी, ब्रह्मा तथा नंदी की कुल 17 किलोग्राम वजन की प्लेटिनम निर्मित मूर्तियां बरामद की गयीं.
उन्होंने बताया कि बरामद मूर्तियों की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए बतायी जाती है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मूर्तियां नेपाल के राजघराने से चुराकर लायी गयी हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.