कोलकाता: बाथरूम में घुस कर 25 वर्षीया भतीजी के साथ छेड़खानी के आरोप में काशीपुर थाने की पुलिस ने प्रवीर दे (45) को गिरफ्तार किया है. घटना उत्तर कोलकाता के काशीपुर रोड इलाके की है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात दस बजे के करीब वह अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. इसी समय अचानक प्रवीर उसके बाथरूम में आ गया. वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. इसका विरोध करने पर वह उसे अपशब्द कहने लगा. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके चाचा ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की.
घटना के दौरान शोर मचाने पर अन्य घरवालों के साथ आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और प्रवीर को धर दबोचा. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर काशीपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सोमवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया.