– सड़क पर खून से लथपथ मिली युवती
– हिलकार्ट रोड पर फेंक कर भागे बदमाश
– युवती मेडिकाल कॉलेज व अस्पताल में भरती
– पुलिस घटना की जांच में जुटी
सिलीगुड़ी : शहर में युवती के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया हैं. शनिवार की रात हिलकार्ट रोड स्थित मित्र सम्मेलनी हॉल के सामने रोड पर ही खून से लथपथ एक युवती को देखा गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने युवती को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया है.
आशंका जतायी जा रही है कि दरिंदों ने युवती के साथ वाहन में गैंग रेप कर उसे हिलकार्ट रोड पर फें क दिया हैं. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट सव्यासांची दास ने कहा कि एक युवती को बहुत ही ब्लडिंग हो रहा था. इसी हालत में पुलिस ने लाकर भरती कराया है.
सोमवार को इसकी फॉरेंसिक जांच होगी. वहीं इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मिली जनाकरी के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस ने हिलकार्ट रोड स्थित कई होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. लड़की की उम्र 16 से 17 साल की बतायी जा रही है. फिलहाल लड़की बातचीत करने में असमर्थ है.