सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी को शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वालो ने बांग्ला व हिंदी में धमकी दी और उन्हें अपशब्द भी कहा. उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी ने कई बार कॉल करने वाले को बताया की वह उत्तर बंगाल के आइजी है पर कॉल करने वाले पर इसकी कोई फर्क नहीं पड़ा.
इसकी खबर फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं. आइजी की ओर से भक्तिनगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया हैं. कॉल करने वाले कौन हैं, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी हैं. वहीं इस घटना के बाद उत्तर बंगाल के आइजी बहुत ही चिंतित हैं. मिली जानकारी के अनुसार कॉल डिटेक्ट करने में पुलिस लगी हुई है.
कॉल करने वाले ने कोलकाता व मुम्बइ का नाम का जिक्र भी किया था. इससे संदेह लगाया जा रहा है कि कॉल करने वाला किसी गिरोह से जुड़ा हो तो नहीं है, पर अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. वहीं उत्तर बंगाल के आईजी शशिकांत पुजारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पास कॉल आया था. इसकी शिकायत भक्तिनगर थाने में करायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि कॉल करने वाला कौन है इसकी जांच की जा रही है.