कोलकाता: वीआइपी रोड पर श्री भूमि स्पोर्टिग क्लब के पूजा मंडप में इस साल मां दुर्गा चार करोड़ रुपये के सोने के गहने पहनेगी. देश की प्रसिद्ध ज्वेलरी निर्माता कंपनी तनिष्क पहली बार कोलकाता में श्री भूमि स्पोर्टिग क्लब पूजा कमेटी की मां दुर्गा को 12 किलो वजन के सोने के गहने पहनाने का निर्णय लिया है. तनिष्क 12 किलो वजन के सोने के इन गहनों को शनिवार को कोलकाता के ताज होटल में डिस्पले करेगी.
जुटते हैं लाखों श्रद्धालु
श्री भूमि स्पोर्टिग क्लब की दुर्गापूजा को देखने के लिए प्रत्येक साल लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इस साल यहां म्यांमार के एक मंदिर के तर्ज पर पूजा मंडप का निर्माण किया जा रहा है. मंडप की ऊंचाई 120 फीट रखी गयी है. मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की ऊंचाई 20 फीट है. पूजा कमेटी के प्रमुख व सॉल्टलेक के विधायक सुजीत बोस ने बताया कि श्री भूमि स्पोर्टिग क्लब के पूजा मंडप को देखने के लिए हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं.
चार दिनों में देश-विदेश और राज्य के 10 लाख से ज्यादा लोग यहां पूजा मंडप देखने के लिए आते हैं. लाखों दर्शकों की भीड़ जुटने की वजह से ही तनिष्क ने श्री भूमि स्पोर्टिग क्लब पूजा कमेटी की मां दुर्गा को पहली बार गहने पहनाने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से कंपनी अपने गहनों का प्रचार सबसे ज्यादा लोगों के बीच कर पायेगी. कंपनी गहने बनाने पर आया खर्च स्वयं वहन करेगी. पूजा खत्म होने के बाद कंपनी 12 किलोग्राम वजन के अपने सभी गहने वापस ले लेगी. विधायक ने बताया कि इस बार पूजा मंडप की सजावट और लाइटिंग अत्यधिक भव्य है. चंदननगर के साथ चार कंपनियां वीआइपी रोड से लेकर पूजा मंडप लाइटिंग करेंगी.