कोलकाता: कर्मचारियों का वेतन न चुकाने के मामले में गिरफ्तार सारधा मीडिया ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ दत्त को रविवार को विधाननगर के मयूख भवन स्थित एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सोमनाथ दत्त की जमानत याचिका की खारिज कर उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दे दिया. कोर्ट ने सोमनाथ को पुन: पांच अक्तूबर को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया.
इधर, विधाननगर कोर्ट में पेश करने के पहले सोमनाथ दत्त को विधाननगर महकमा अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच हुई.
क्या है मामला : सोमनाथ दत्त सारधा ग्रुप के टीवी चैनल तारा म्यूजिक के उपाध्यक्ष हैं. आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया है. उनके वकील का कहना है कि सोमनाथ स्वयं सारधा ग्रुप के वेतनभोगी कर्मचारी थे. उन्होंने सारधा धोखाधड़ी मामला उजागर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अत: उनके विरुद्ध पुलिस की ओर से दर्ज किया गया कर्मचारियों के वेतन न भुगतान करने का कोई मामला ही नहीं बनता है.
गौरतलब है कि विधाननगर की गुप्तचर शाखा ने सोमनाथ दत्त को शनिवार को सॉल्टलेक में आइए ब्लॉक स्थित उनके घर के करीब से गिरफ्तार किया. उनसे इस मामले में विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स थाने में पूछताछ की जा रही है.