कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज से शुरु हो रही दो दिनों की बस हड़ताल को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी और मेट्रो तथा आसपास के इलाकों में परिवहन सेवा काफी हद तक अप्रभावित रही.
राज्य परिवहन सेवा और निजी बसें सामान्य रुप से परिचालित रही. बहरहाल, बस किराये में वृद्धि की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय बस हड़ताल के प्रति बस परिचालक दृढ़ हैं. वहीं राज्य के परिहवन मंत्री मदन मित्र ने उनकी मांग स्वीकार करने से इंकार करते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
मित्र ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति में बस परिचालकों के दबाव के आगे नहीं झुकेगी और बस किराये में तत्काल वृद्धि का कोई सवाल ही नहीं है.’’ मंत्री ने शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान जाकर स्वयं स्थिति का जायजा लिया.