कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता पहुंचे हैं, वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. प्रदेश के जूट उद्योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज होने वाली बैठक को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उद्योग को लगता है कि इस बैठक से उसकी चिंतायें दूर होंगी.राज्य में जूट मिलों के बंद होने से करीब एक लाख लोग बेरोजगार हो गये हैं.
Advertisement
कोलकाता में आज होगी नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात, जूट उद्योग को है उम्मीदें
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता पहुंचे हैं, वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. प्रदेश के जूट उद्योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज होने वाली बैठक को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उद्योग को लगता है कि इस बैठक से उसकी चिंतायें दूर होंगी.राज्य में […]
भारतीय जूट मिल एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कजारिया ने कहा, पहले ही 15 मिलें बंद हो चुकी हैं जिससे करीब एक लाख कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं. पर्याप्त आर्डर के आश्वासन के बिना और मिलें बंद हो सकतीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बैठक में यह मुद्दा उठेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि खरीफ मौसम में रबी फसलों की तुलना में खरीद कम होगी, इससे मिलें बंद हो रही हैं.
कजारिया ने कहा कि मार्च 2015 को समाप्त रबी मौसम में राजग सरकार के तहत खरीद 30 प्रतिशत कम रही है. खरीफ मौसम की खरीदारी 15 मई से शुरू होनी है और अब तक संकेत यही हैं कि इस बार आर्डर कम होंगे.राज्य में 59 जूट मिलें हैं जिससे करीब 2.5 लाख लोगों को काम मिला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement