कोलकाता : कोलकाता में राजकीय बी सी राय अस्पताल में गत चार दिनों के दौरान 31 शिशुओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि शिशुओं को निजी अस्पताल या नर्सिंग होम से इस अस्पताल में लाया गया जो कि असाध्य रोगों से पीड़ित थे और ‘‘कुछ मामलों में तो कुछ भी नहीं किया जा सकता था.’’ सूत्रों ने अस्पताल की ओर से लापरवाही से इनकार किया.
सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रतिदिन 70.80 शिशुओं को इस अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जो असाध्य रोगों से पीड़ित होते हैं. हम उन्हें अच्छा इलाज मुहैया कराने का पूरा प्रयास करते हैं. इसलिए अस्पताल की ओर से लापरवाही का कोई सवाल नहीं है.’’