रायगंज: उत्तर दिनाजपुर के रायगंज थाना इलाके के कसबा माहसो गांव में एक आदिवासी गूंगी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी.
युवती अपने में अकेली थी. उसके माता-पिता का देहांत हो गया है. वह अपने भाई के साथ रहती है. मंगलवार की दोपहर बारिश हो रही थी. रास्ते पर सन्नाटा था. उसी का फायदा उठाते हुए तीन युवकों ने उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में तीनों फरार हो गये. उसका भाई उस समय काम पर निकला था.
इस घटना के खिलाफ जय दास, हीरेश्वर दास व मिथुन दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तीनों इलाके में कांग्रेस समर्थक के रूप में जाने जाते हैं. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इनकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से ही वे फरार हो गये हैं.