कोलकाता: मुंबई में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि अनिल अंबानी समूह की रिलायंस सीमेंट ने बंगाल में सीमेंट का कारखाना लगाने की इच्छा जतायी. राज्य सरकार ने अपने वादे के अनुसार कंपनी को 100 एकड़ जमीन भी मुहैया करा दिया है. राज्य सरकार की ओर से रिलायंस सीमेंट को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में 100 एकड़ जमीन दी गयी है.
600 करोड़ का होगा निवेश
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं जमीन के कागजात रिलायंस सीमेंट के उपाध्यक्ष सुमित बनर्जी को सौंपा. उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि पुरुलिया के रघुनाथपुर में कंपनी द्वारा 600 करोड़ रुपये की लागत से 30 लाख मेट्रिक टन उत्पादन क्षमतावाली इकाई लगायी जायेगी.
ढाई वर्षो में शुरू होगा उत्पादन
यहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा.ढाई वर्ष में यहां उत्पादन कार्य शुरू हो जायेगा. रिलायंस सीमेंट अनिल अंबानी की अगुवाईवाले रिलायंस समूह की कंपनी है. मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष सुमित बनर्जी ने कहा कि वह सरकार के सकारात्मक रूख, सिंगल विंडो सिस्टम व पारदर्शिता से प्रसन्न हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि कंपनी तय समय सीमा में उत्पादन शुरू कर देगी, क्योंकि सरकार ने विभिन्न विभागों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, इसलिए अनुमति मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी.