25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब विदेशों में जीआरएसई के जहाज

कोलकाता: मॉरीशस के तटरक्षक बल के लिए यहां गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित समुद्र में ऑफशोर पेट्रोल वेसल (ओपीवी) का जलावतरण किया गया, जो भारत के लिए जंगी जहाज का पहला रक्षा निर्यात आर्डर है. 74.10 मीटर लंबा और 1.40 मीटर चौड़ा इस ओपीवी जहाज की अधिकतम गति 20 नाट होगी. सीजीएस […]

कोलकाता: मॉरीशस के तटरक्षक बल के लिए यहां गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित समुद्र में ऑफशोर पेट्रोल वेसल (ओपीवी) का जलावतरण किया गया, जो भारत के लिए जंगी जहाज का पहला रक्षा निर्यात आर्डर है. 74.10 मीटर लंबा और 1.40 मीटर चौड़ा इस ओपीवी जहाज की अधिकतम गति 20 नाट होगी.

सीजीएस बैरकुडा की तर्ज पर बने इस जहाज का मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ओ फोंग वेंग-पूरान ने मॉरीशस के उच्चायुक्त आर्य कुमार जुग्गेस्सार की उपस्थिति में जलावतरण किया. इस सस्ते जहाज में अत्याधुनिक इंजन लगे हैं और ऐसी सुविधा है, जो संचार एवं नौवहन की सभी जरूररतें पूरी करेगी. जीआरएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रीयर एडमिरल (सेवानिवृत्त) एके वर्मा ने कहा कि सितंबर 2014 तक इस जहाज की आपूर्ति की जायेगी.

इसके लिए 4 मार्च 2011 को अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ था और उसे 42 महीने के अंदर प्रदान किया जाना था. यह अनुबंध भारत-मॉरीशस सहयोग एवं मैत्री में एक अहम मील का पत्थर है. मौके पर मॉरीशस सरकार के उच्चयुक्त डॉ आर्य कुमार जुगेसर, वाइस एडमिरल प्रदीप के चटर्जी, एवीएसएम, एनएम, डेपुटी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, रियर एडमिरल(सेवानिवृत्त) एके वर्मा, वीएसएम, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, जीआरएसइ व रक्षा मंत्रलय, विदेश मंत्रलय व राज्य प्रशासन के अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें