कोलकाता: फूलबागान में किशोरी से यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार पीड़िता के सौतेले पिता उत्तम दास को बुधवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे सात अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार पीड़िता की मालकिन लवली चड्ढा (जिसके घर में वह रहती थी), सुब्रत मित्र (लवली के कथित पति व पेशे से वकील), सब्यसाची रॉय चौधरी (सुब्रत के मित्र व पेशे से वकील), मिलन दास (दक्षिण कोलकाता में एक थाने के अतिरिक्त प्रभारी), संगीता सरदार (पीड़िता की मां) की पुलिस हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.