जलपाईगुड़ी: बाइक सवार युवकों ने रविवार को जलपाईगुड़ी के फालाकाट में 11वीं की छात्रा निकिता दत्त की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. सुभाष कालोनी में हमलावरों ने छात्रा के सिर में गोली मारी दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग में एक घंटे तक फालाकाटा थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. हत्या के आरोप में फालाकाटा थाना पुलिस ने तापस दास और विजित दास (18) सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
टय़ूशन से लौट रही थी छात्रा
रविवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब निकिता टय़ूशन से सुभाष कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रही थी. आरोप है कि घर से 100 मीटर दूरी पर बाइक पर सवार विजित व तापस दास ने निकिता के सामने आकर उसके सिर पर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही निकिता की मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में तब कम लोग रहने के कारण वे हत्यारों को पकड़ नहीं पाये. बाद में स्थानीय लोगों ने फालाकाटा थाने का घेराव किया.अलीपुरद्वार महकमा पुलिस अधिकारी विश्वचांद ठाकुर दलबल के साथ फालाकाटा पहुंचे. उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या के आरोप में तापस दास, विजित दास और उनकी मदद करने वाले एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है.
लड़की को परेशान कर रहा था मुख्य आरोपी
हत्या के पीछे कोई प्रेम प्रसंग का मामला था या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है. निकिता की मां का कहना है कि काफी दिनों से तापस उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. तापस व विजित ने ही निकिता की हत्या की है. निकिता फालाकाटा उच्च बालिका विद्यालय की छात्रा थी.