कोलकाता: राज्य में हुए पिछले चार चरणों की भांति पांचवें चरण में भी मतदाताओं ने अपना उत्साह दिखाया. मौसम को मात देते हुए मतदाताओं ने राज्य केअंतिम व पांचवें चरण के चुनाव के दौरान रात तीन बजे तक मतदान किया. कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर में कई स्थानों पर देर राततक मतदान हुए. कहीं, रात को 12.30 बजे तक तो कहीं मतदान प्रक्रिया खत्म करते-करते रात के तीन बज गये.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय मोमबत्तीजला कर मतदान हुआ. गौरतलब है कि गुरुवार को चुनाव के दिन इन जिलों में बारिश नहीं हुई, मतदाताओं ने कड़ी धूप में लाइन लगा कर वोट दिया, लेकिन जोलोग दोपहर में वोट देने नहीं आये, वह शाम के समय अपना वोट देने पहुंचे. शाम पांच बजेमतदान करने की समय सीमा खत्म होने के बाद भी कई स्थानों मेंमतदान केंद्रों पर सैकड़ों मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी.
इसलिए मतदान जारी रखा गया. ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को जिला परिषद,ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के लिए तीन अलग-अलग बैलट पेपर पर ठप्पा लगा कर मतदान करना पड़ता है. हालांकि पांचवें चरण के दौरान कई जगहों परछिटपुट हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं, लेकिन कई स्थानों पर बिल्कुल शांति पूर्वक मतदान हुआ. कूचबिहार जिले के मेखलीगंज में रात 2.30 बजे तक मतदाताओं नेमतदान किया. जलपाईगुड़ी के धापगंज, तोरलपाड़ा, पहाड़पुर व रायगंज के कुछ क्षेत्रों में रात 12 बजे तक मतदान हुआ. गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर के इटाहारदो नंबर ग्राम पंचायत के बड़ाबिल्ला प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में बूथ जाम करने की घटना सामने आयी थी. इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भीकुछ घटनाएं हुई थी, जिसे देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करने का निर्देश दिया है.