कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा में रविवार को और चार लोगों की मौत हो गयी. रविवार को मुर्शिदाबाद में तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. उधर, मालदा में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या कर दी गयी. इस बीच, राजनीतिक हिंसा से उपजे तनाव के बीच सोमवार को राज्य के चार जिलों नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और बीरभूम में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. 25 जुलाई को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जायेंगे.
पुलिस के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा थाना क्षेत्र के कापसडंगा में शनिवार की रात प्रतिद्वंद्वी दल के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर देशी बम फेंके जाने के बाद कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं नूर मोहम्मद शेख और अहद अली की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि भरतपुर में प्रतिद्वंद्वी पार्टी समर्थकों के साथ झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ता रेपॅन शेख की मौत हो गयी. बम फेंकने, पथराव और हिंसा की अन्य घटनाएं जिले में जारी हैं, जिनके चलते कापसडंगा इलाके में दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गये. मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक दास ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस माकपा कैडरों की मदद से निशाना बना रही है.उधर, मालदा में एक तृणमूल उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार उसकी मौत तृणमूल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान हुई.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में किसी की भी मौत नहीं हुई थी, जबकि मतदान के दूसरे चरण में हिंसा में तीन व्यक्तियों की जान गयी थी और चौथे चरण में चार लोग मारे गये थे.
पंचायत चुनाव की हिंसा में अभी तक 11 लोगों की जान गयी है. मालदा में बम बनाते समय विस्फोट से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दूसरी ओर, दक्षिण 24 परगना से मिली एक खबर में कहा गया कि आरएसपी कार्यकर्ताओं के 100 घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी और कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने रविवार को बासंती में 40 घरों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि सुबह निरदेशखली गांव में हिंसा हुई, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बाद में इस क्षेत्र में तैनात किया गया.
आरएसपी सूत्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची. संपर्क किये जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि शुक्रवार को जिले में पंचायत चुनावों के बाद तृणमूल कांग्रेस ही हिंसा का सामना कर रही है. तृणमूल के कुल 17 कार्यकर्ता तथा समर्थक और चार पुलिसकर्मी कल झारखाली में आरएसपी के साथ झड़प में घायल हुए. घायलों को कोलकाता, बासंती और कैनिंग के अस्पतालों में भरती कराया गया है. जिले में चुनाव वाले दिन हिंसक झड़पों में एसयूसीआइ और तृणमूल के एक एक कार्यकर्ता की मौत हुई थी. उत्तर 24 परगना के आमडांगा में भी हिंसक वारदात की घटनाएं घटी.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
सोमवार को ग्राम पंचायतों की 11,999 सीटों, पंचायत समिति की 2,183 तथा जिला परिषद की 197 सीटों के लिए मतदान होगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बलों की 250 कंपनी व राज्य पुलिस बल के 35 हजार जवान तैनात होंगे.