कोलकाता: पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार अभियान बुधवार शाम पांच बजे थम गया. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हावड़ा, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करने की घोषणा की है.
चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. पहले चरण के तहत जंगल महल के तीन जिलों बांकुड़ा, पुरुलिया व पश्चिम मेदिनीपुर में चुनाव हो चुके हैं. पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण होने के बावजूद दूसरे चरण के चुनाव में बर्दवान में हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी. तीसरे चरण के चुनाव में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा बढ़ाने को कहा है.
हावड़ा में कड़ी सुरक्षा
हावड़ा में जिला परिषद की 40 सीटों, 14 पंचायत समिति की 462 सीटों व 157 ग्राम पंचायतों की 2431 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. उधर, दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषद है, जबकि अन्य दो जिला परिषद माकपा की दखल में है. तृणमूल कांग्रेस इन पर पकड़ बनाने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, राज्य चुनाव आयोग के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. वहीं चुनाव के एक दिन पहले दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में तृणमूल नेता की हत्या को लेकर पूरे जिले में तनाव है. राज्य चुनाव आयोग ने दक्षिण 24 परगना में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.