कोलकाता: सारधा घोटाले में सीबीआइ पूछताछ से बचने का आरोप ङोल रहे राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ का सामना करेंगे. मित्रा ने कहा कि वह बीमार हैं.
लेकिन अगले कुछ दिनों के अंदर वह पूछताछ के लिए सीबीआइ के समक्ष उपस्थित हो जायेंगे क्योंकि उन्होंने उन्हें समन किया है.
बहरहाल मंत्री ने बताया कि वह किसी भी तरीके से घोटाले में संलिप्त नहीं हैं. विपक्ष की तरफ से लगाये गये आरोपों के बारे में पूछने पर मित्रा ने कहा कि वह किसी भी तरह से सारधा घोटाले में संलिप्त नहीं हैं.
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन से लाभ हासिल किया. मदन मित्रा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद थोड़े समय तक निजी क्लीनिक में भरती कराने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में दाखिल कराया गया था. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सृंजय बोस को सीबीआइ ने पांच घंटे तक पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.