18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा और सीशोर चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई छापा

नयी दिल्ली : बंगाल के बहुचर्चित सारधा घोटाले और ओडिशा के सीशोर चिट फंड घोटाले की जांच के क्रम में सीबीआई ने आज दिल्ली और मुंबई समेत चार शहरों में छापे मारे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारियां ओडिशा और कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर की जा रही हैं जिनमें कुछ राजनीतिज्ञों के परिसर […]

नयी दिल्ली : बंगाल के बहुचर्चित सारधा घोटाले और ओडिशा के सीशोर चिट फंड घोटाले की जांच के क्रम में सीबीआई ने आज दिल्ली और मुंबई समेत चार शहरों में छापे मारे.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारियां ओडिशा और कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर की जा रही हैं जिनमें कुछ राजनीतिज्ञों के परिसर भी शामिल हैं.
सीबीआई की यह कार्रवाई उसकी ओर से मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद हुई जिसमें उसने आरोप लगाया है कि राज्य सशस्त्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक और तृणमूल उपाध्यक्ष रजत मजूमदार और ईस्ट बंगाल क्लब के पदाधिकारी देबब्रत सरकार चिट फंड घोटाले से जमा धन से लाभान्वित होने वालों में शामिल हैं.
आरोपपत्र में जिन लोगों के नाम हैं उनमें सारधा अध्यक्ष सुदीप्त सेन, कार्यकारी निदेशक देबजानी मुखर्जी, महानगर के कारोबारी संधीर अग्रवाल और उसके पिता सज्जन अग्रवाल एवं असम आधारित गायक सदानंद गोगोई शामिल हैं.
इसमें सारधा समूह की चार कंपनियां – सारधा रियलिटी इंडिया लिमिटेड, सारधा टूर्स ऐंड ट्रवेल्स प्रा लि, सारधा हाउसिंग प्रा लि और सारधा गार्डन रिसोर्ट्स ऐंड होटल प्रालि भी नामित हैं.आज की छापेमारी के ब्योरे का इंतजार है.
सीबीआई सीशोर चिट फंड घोटाले में कथित भूमिका को ले कर अतीत में ओडिशा के अनेक राजनीतिक दिग्गजों से पूछताछ कर चुकी है.सीशोर ग्रुप की जांच से नवीन पटनायक सरकार को परेशानी हो सकती है क्योंकि उसने सार्वजनिक-निजी साझेदारी के आधार पर विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी इस समूह दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें