कोलकाता: प्रेमिका को फोन से बुला कर उसके प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता की हालत काफी गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती किया गया है. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना क्षेत्र में सरबेरिया गांव की रहनेवाली प्रेमिका को उसके प्रेमी मारुफ मोल्ला ने फोन कर हासनाबाद बुलाया. प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए हासनाबाद पहुंची.
उसका प्रेमी मारुफ मोल्ला व उसके दो दोस्त बापी मोल्ला व कैजर मंडल युवती को सरबेरिया गांव में एक मैदान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के संबंध में पीड़ित युवती ने हासनाबाद थाने में प्रेमी मारुफ मोल्ला व उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि मारुफ मोल्ला हासनाबाद जिले के माखालगाछा गांव का रहनेवाला है और उसके दोनों दोस्त भैवला गांव के रहनेवाले हैं. गौरतलब है कि करीब एक वर्ष के पहले संदेशखाली की रहनेवाली सरबेरिया गांव की रहनेवाली से फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी और उसके बाद उन दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़ता चला गया.
मंगलवार की सुबह मारुफ ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका बुलाया. इसके बाद शाम को युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए संदेशखाली से हासनाबाद पहुंची थी. थाना क्षेत्र में उसके घर पहुंची. इसके बाद मारुफ ने अपने दो दोस्त बापी व कैजर को भी बुलाया था. इसके बाद मारुफ अपनी प्रेमिका को साथ लेकर इच्छामती नदी के किनारे कुलियाडांगा में एक पार्क में लेकर गया.
शाम को वहां बातचीत करने के बाद चारों ने हासनाबाद के एक रेस्तरां में एक साथ खाना खाया. इसके बाद ही वह तालपुकुर गांव में गये. इसके बाद लड़की को पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दियाऔर उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिल कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को तलाश रही है.