मालदा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध करने पर आज एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ममता बनर्जी के विरोध में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट किया था. पोस्ट सामने आने के बाद से पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक द्वारा हरिश्चंद्रपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद जानकीनगर गांव के 25 वर्षीय बापी पाल को कल रात गिरफ्तार किया गया. पहले नागरिक पुलिस स्वयंसेवक के तौर पर काम कर चुका बापी फिलहाल बेरोजगार है. उसे आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पोस्ट की सामग्री क्या थी.