कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले के गवाहों की जान को खतरा हो सकता है. यह दावा किया है प्रदेश भाजपा ने. राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के अलावा कुणाल घोष, आसिफ खान और सुदीप्त के ड्राइवर अरविंद सिंह चौहान की जान को खतरा है. ये सब सारधा घोटाले की जांच के महत्वपूर्ण गवाह हैं.
यदि इन्हें कुछ हो जाता है, तो जांच कार्य में काफी बाधा आयेगी. लिहाजा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को वह चिट्ठी लिखेंगे, जिसमें इन गवाहों की सुरक्षा के लिए अपील की जायेगी. सिन्हा ने कहा कि इस बाबत वह राजनाथ सिंह को टेलीफोन भी करनेवाले हैं. वह उन्हें बतायेंगे कि इन गवाहों पर कभी भी हमले की आशंका है.
ऐसे में इनकी सुरक्षा और कड़ी किये जाने की आवश्यकता है. सिन्हा ने यह भी कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत लचर है. ऐसी स्थिति में दुर्गा पूजा के मौके पर उग्रवादी गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है. सतर्क रहने की जरूरत है.