23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मंत्रियों के कार्यो से नाखुश हैं सीएम

कोलकाता: राज्य में पंचायत, परिवहन, सहकारिता व खाद्य प्रसंस्करण विभाग में अच्छी तरह कार्यो का निबटारा नहीं किया जा रहा है, इसलिए राज्य के लोगों को इससे कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है. शुक्रवार को टाउन हॉल में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन विभागों में हुए कार्यो पर असंतोष जताया. […]

कोलकाता: राज्य में पंचायत, परिवहन, सहकारिता व खाद्य प्रसंस्करण विभाग में अच्छी तरह कार्यो का निबटारा नहीं किया जा रहा है, इसलिए राज्य के लोगों को इससे कोई खास सुविधा नहीं मिल रही है.

शुक्रवार को टाउन हॉल में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन विभागों में हुए कार्यो पर असंतोष जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विभागों के लिए योजनाएं तो बहुत तैयार की गयी हैं, लेकिन अधिकांश योजनाओं में कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है.

पंचायत विभाग के कार्यो के संबंध में सीएम ने कहा कि पंचायत विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं पर कार्य सही प्रकार से नहीं हो रहा है. उन्होंने विभागीय मंत्री सुब्रत मुखर्जी को इस ओर ध्यान देने को कहा. परिवहन व सहकारिता दोनों विभागों की स्थिति काफी खराब है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के विकास की संभावनाएं यहां अधिक हैं, इसके बावजूद इस ओर तेजी से कार्य नहीं हो रहा है.

दूसरी तरफ उन्होंने शहरी विकास, कानून विभाग, सिंचाई व नगरपालिका विभाग के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन विभागों में बहुत बेहतर कार्य हुआ है और इसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है. योजनाओं को क्रियान्वित करने में सीएम ने सिंचाई विभाग को सर्वप्रथम रखा. गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलनेवाली योजनाओं पर हुए कार्य को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी विभाग के मंत्री, सचिव व सभी जिलों के डीएम उपस्थित रहे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कुछ विभागों के कार्यो से खुश तो कुछ से नाखुश दिखीं. जानकारी के अनुसार, राज्य के 31 विभाग में लगभग 100 प्रतिशत कार्य हुए हैं, जबकि 11 विभागों की विभिन्न योजनाओं पर 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है. मुख्यमंत्री ने बाकी सभी विभागों की योजनाओं में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें