कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर चौधरी ने कहा है कि सारधा घोटाला ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके सिंहासन से उतारेगा. शहीद मीनार मैदान में आयोजित कांग्रेस की सभा में उन्होंने कहा कि सारधा घोटाले में मुख्यमंत्री शामिल हैं या नहीं यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है. यदि सारधा से उन्होंने लाभ लिया है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सारधा घोटाला उन्हें सिंहासन से उतार देगा.
क्या यह सच नहीं कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने सारधा को लाभ पहुंचाने के लिए ही रेल बजट में भारत तीर्थ प्रोजेक्ट को शामिल किया था.
इससे सारधा को 1251 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. यह दाल में काला को ही दर्शाता है. श्री चौधरी ने दावा किया कि एक बार फिर बंगाल की सत्ता कांग्रेस के हाथों में होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल का जनाधार कम हो रहा है. बशिरहाट सीटे के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल के सभी आला नेता प्रचार के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां तृणमूल की हार हुई. तृणमूल से लोगों का विश्वास हट रहा है.
कांग्रेस को बंगाल में खोने के लिए कुछ नहीं है. वह फिर से उठ खड़ा होगा. सारधा घोटाले के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा. श्री चौधरी ने कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष की शुरुआत में शहीद मीनार में कांग्रेस की फिर से सभा होगी. और 2015 के आखिर में ब्रिगेड मैदान में सभा की जायेगी. सभा में कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी, प्रदीप भट्टाचार्य, सोमेन मित्र, मानस भुइंया, सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.