कोलकाता. राज्य से आलू को राज्य से बाहर भेजने पर पाबंदी हटाने की मांग को लेकर आलू व्यवसायियों ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय से मुलाकात की.
उत्तर बंगल आलू व्यवसायी समिति के प्रधिनिधियों ने तृणमूल भवन में मुकुल राय से मुलाकात की. इसके पहले प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति ने निजाम पैलेस में मुकुल राय के साथ बैठक की थी. राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है.
आलू व्यापारियों के संगठनों ने इसे हटाने की मांग की. उल्लेखनीय है कि इसके पहले टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद प्रत्येक दिन 700 मीट्रिक टन आलू अन्य राज्यों को भेजने के लिए सरकार ने अनुमति दी थी. इसके साथ ही राज्य के सरकारी दुकानों में 14 रुपये प्रति किलोग्राम आलू बिक्री की घोषणा की थी, लेकिन प्रगतिशील आलू व्यवसायियों ने इसका विरोध किया था तथा स्पष्ट कर दिया था कि 14 रुपये प्रति किलोग्राम आलू बिक्री करना संभव नहीं है. राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ एक सितंबर से तीन दिवसीय आलू व्यवसायियों ने हड़ताल का भी आह्वान किया था, लेकिन मुकुल राय के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल स्थगित कर दिया था.