कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह का यह पहला बंगाल दौरा है. कार्यक्रम के तहत शनिवार शाम को वह महानगर पहुंच रहे हैं.
उनके औपचारिक कार्यक्रम रविवार को होंगे लेकिन शनिवार रात को ही वह प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ रात्रि भोज में मिलेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसी भोज में श्री शाह प्रदेश भाजपा को 2016 के विधानसभा चुनाव के लिए रोड मैप देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के तहत यह रोड मैप, मैक्रो लेवल पर न होकर माइक्रो लेवल पर रहेगा. यानी इसमें विशिष्ट दिशा निर्देश पार्टी के नेताओं को दिये जायेंगे. इनमें कार्यकर्ताओं की तादाद को बढ़ाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों से लेकर पदाधिकारियों के लिए विशिष्ट जिम्मेदारियों को तय किया जायेगा.
यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी कराने के बाद अमित शाह की नजर अब पश्चिम बंगाल पर है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए श्री शाह का बंगाल दौरा हरगिज नहीं है. उनके दौरे का मकसद कहीं अधिक विस्तृत है. अपने दौरे से वह पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा आलाकमान बंगाल को लेकर खासी गंभीर है.
पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अब पार्टी के उत्थान के लिए जुट जाना होगा. उनके दौरे का एक लक्ष्य यह भी है कि बंगाल में पार्टी की जमीनी हकीकत को परखा जाये. माकपा द्वारा राजनीतिक परिदृश्य में छोड़ी गयी जमीन पर कब्जा जमाना उनका मुख्य उद्देश्य होने वाला है. हाल के दिनों में सारधा घोटाले की जांच, तापस पाल के विवादित बयान सहित अन्य विभिन्न विवादों के मद्देनजर तृणमूल की धूमिल हुई छवि का फायदा उठाने की भी अमित शाह की पुरजोर कोशिश रहेगी. श्री शाह के ही निर्देशों के तहत हाल के दिनों में प्रदेश भाजपा में सेलीब्रेटीज की एंट्री बड़े पैमाने पर हुई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह मानना है कि पार्टी के विस्तार के लिए परंपरागत तरीकों के अलावा नये और अभिनव प्रयास भी किये जाने चाहिए. इन्हीं प्रयासों की समुचित योजना वह अपने इस दौरे में बनायेंगे.
शाह के दौरे पर एक नजर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम को सात बजे दमदम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से श्री शाह का कारवां किसी सरकारी या गैर सरकारी गेस्ट हाउस के लिए रवाना होगा.
थोड़ी देर के आराम के बाद श्री शाह रात्रि भोज में शामिल होंगे. उस दौरान वह प्रदेश कार्यकारिणी के अधिकारियों के साथ बाचचीत करेंगे. प्रदेश भाजपा की वर्तमान गतिविधियों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
रविवार सुबह सात बजे शाह दक्षिणोश्वर मंदिर में पूजा के लिए रवाना होंगे.
दक्षिणोश्वर से हावड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित बेलुड़ मठ का दर्शन करने जायेंगे.
बेलुड़ मठ से सीधे रेड रोड स्थित दिवंगत श्यामा प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगे.
दोपहर में श्री शाह प्रदेश कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक में शामिल होने के लिए माहेश्वरी सदन पहुंचेंगे. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के समापन भाषण के साथ ही बैठक के समाप्ति की घोषणा की जायेगी.
दोपहर दो बजे श्री शाह बीबी गांगुली स्ट्रीट व बैंक ऑफ इंडिया चौराहे पर चौरंगी उपचुनाव सभा के अंतर्गत प्रत्याशी रितेश तिवारी के समर्थन में आयोजित एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे.
सभा को संबोधित करने के बाद शाह का कारवां सीधे दमदम एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा और शाम छह बजे हवाई मार्ग से रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.