23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, पांच की मौत

रामनाथपुरम (तमिलनाडु): पश्चिम बंगाल के हुगली और मेदिनीपुर से 80 श्रद्धालुओं को लेकर कन्याकुमारी जा रही बस में गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी. घटना में पांच श्रद्धालुओं की झुलसने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि हादसा तिरुप्पुल्लानी के निकट हुआ और बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. […]

रामनाथपुरम (तमिलनाडु): पश्चिम बंगाल के हुगली और मेदिनीपुर से 80 श्रद्धालुओं को लेकर कन्याकुमारी जा रही बस में गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी. घटना में पांच श्रद्धालुओं की झुलसने से मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि हादसा तिरुप्पुल्लानी के निकट हुआ और बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. शनिवार रात जब बस में सवार श्रद्धालु तिरुपति और रामेश्वरम की यात्र के बाद कन्याकुमारी के मार्ग की ओर बढ़ रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने बताया कि बस के चालक को बस के आगे लगे शीशे से बस के पीछे कुछ चिंगारी उठती नजर आयी थी.

जिसके बाद उसने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा. अचानक बस के अंदर रखे दो एलपीजी सिलिंडरों में एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया और तटीय इलाके में उठने वाली तेज हवा के कारण जल्दी ही आग फैल गयी. बस के चालक और तिरुकल्लूकुंद्रम के टूरिस्ट गाइड श्रीनिवास ने कई यात्रियों को बस से नीचे उतारने में मदद की लेकिन फिर भी 11 यात्री आग की चपेट में आ गये.

पुलिस ने बताया कि मरने वाले पांच लोगों में विश्वनाथ दास (68), विश्वनाथ मंडल (78), दुर्गा शिंदे (50) और मालती नायकी (60) शामिल हैं जबकि छह अन्य घायलों को सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और 80 यात्री हुगली और मेदिनीपुर जैसे जिलों से थे. ये सभी 22 अगस्त को पश्चिम बंगाल से रवाना हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें