कोलकाता: आपराधिक गतिविधियों पर विरोध जताने पर रविवार रात अपराधियों ने एक टैक्सी चालक की हत्या की दी. मृतक का नाम सुजय माल (45) बताया गया है. यह घटना मध्यमग्राम के तीन नंबर श्रीनगर के दो नंबर पंप हाउस सलंग्न इलाके में हुई.
सुजय पाल एक किराये के घर में रहते थे. उन्होंने रात को देखा कि घर के सामने उनके टैक्सी में चढ़ कर कुछ युवक शराब पी रहे हैं. घटना पर विरोध जताने पर सात-आठ अपराधियों ने उसकी बुरी तरह से पीट दिया. उसकी पत्नी बेबी माल ने बताया कि सभी अपराधी स्थानीय होने के वजह से कोई बचाने के लिए नहीं आया.
मारने-पीटने के बाद निमाई राय और टोटन सहित उसके साथियों ने शराब के नशे में उसका गला घोंट कर मार डाला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के पहले निमाई और टोटन फरार हो गये. पुलिस ने सुजय के शव को बरामद किया. मृतक के बेटी ने पिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
गौरतलब है कि सुजय दो महीना नहले मध्यमग्राम श्रीनगर से आकर न्यू बैरकपुर इलाके में किराये पर घर लिया था. इसके पहले वह मध्यमग्राम के कुछ मकान में किराये पर रह चुके हैं. मध्यमग्राम के विधायक व चेयरमैन ने मृत टैक्सी चालक के परिवार को मदद देने के लिए हत्यारों को अविलंब पकड़ने की मांग की है. मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी फरार है. तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकैट बैठाया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.