– तिरंगों से पटा बाजार
सिलीगुड़ी : देश की आजादी को 67 साल पूरे होने जा रहे हैं. 68वें साल में कदम रखने में मात्र दो दिन शेष बचे हैं. जश्न-ए-आजादी की तैयारी अभी से ही जोर-शोर से शुरू हो गई है. सिलीगुड़ी व आसपास के बाजार तिरंगे व अन्य सजावट के सामानों से पट चुके हैं.
शहर के महावीरस्थान, विधान मार्केट, सेवक रोड, हैदरपाड़ा, चम्पासारी, एनजेपी, फूलबाड़ी, माटीगाड़ा, शिव मंदिर, बागडोगरा इलाकों के दुकानों में तिरंगे व अन्य सजावट के सामान खरीदने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. आजादी का जश्न मनाने को लेकर खासकर स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में काफी जोश देखा जा रहा है.
एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिन्दी हाईस्कूल फॉर ब्वॉयज के एनसीसी कैडेट द्वारा पैरेड का अभ्यास भी पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. साथ ही सरकारी, गैर सरकारी, राजनैतिक, गैर राजनैतिक संगठनों, क्लबों व अन्य स्वयंसेवी संगठन द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अभी से ही खाका तैयार किया जा रहा है. वहीं इस दिन पूरे शहर में रंगारंग सांस्कृतिक, सामाजिक व सेवामूलक कार्यक्रमों का दौर पूरे दिन जारी रहेगा.