नैहाटी रेलवे स्टेशन के पास से दो ट्रक समेत जब्त हुए सैकड़ों कछुए
Advertisement
यूपी से तस्करी के लिए लाये गये 657 कछुए जब्त, 22 गिरफ्तार
नैहाटी रेलवे स्टेशन के पास से दो ट्रक समेत जब्त हुए सैकड़ों कछुए उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर मार्केट में भेजनेवाले थे बड़ी खेप यूपी से पूर्वांचल एक्सप्रेस से लाये गये थे कछुए कोलकाता : उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में तस्करी को लाये गये कछुए को जब्त किया गया. घटना उत्तर […]
उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर मार्केट में भेजनेवाले थे बड़ी खेप
यूपी से पूर्वांचल एक्सप्रेस से लाये गये थे कछुए
कोलकाता : उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में तस्करी को लाये गये कछुए को जब्त किया गया. घटना उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी रेलवे स्टेशन के पास की है. वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (पूर्वी क्षेत्र) और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट (पश्चिम बंगाल) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह नैहाटी रेलवे स्टेशन के बाहर 657 कछुए जब्त किये. इसमें 645 जीवित और 12 मृत थे. इनका वजन करीब 500 किलोग्राम बताया गया है. मौक से एक टाटा सूमो और एक टाटा मिनी ट्रक भी जब्त किया गया है. सभी कछुए साॅल्टलेक वन विभाग सेंटर में भेजे गये हैं.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इतनी बड़ी संख्या में कछुए यूपी से पूर्वांचल एक्सप्रेस के जरिये लगाये गये थे. नैहाटी स्टेशन पर उतार कर इन्हें दो ट्रक के जरिये उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और ठाकुरनगर के मार्केट में सप्लाई की योजना थी. इससे पूर्व ही तस्करों को दबोच लिया गया. वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (पूर्वी क्षेत्र) के वरिष्ठ अधिकारी अग्नि मित्रा ने बताया कि सूमो और मिनी ट्रक में कछुए लोड किये जा रहे थे, उसी दौरान पकड़ा गया.
वेस्ट बंगाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है गत 12 जनवरी को भी उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर मार्केट और बनगांव में तीन जगहों से करीब 985 कछुए जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. वे आंध्र प्रदेश व ओड़िशा से बड़ी संख्या में कछुए लाकर बनगांव और ठाकुरनगर इलाके में उनकी खपत करने की फिराक में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement