19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी दुकान में चोरी की कोशिश, एक गिरफ्तार

बांकुड़ा : गुरुवार देर रात बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत माकुड़ग्राम में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के दौरान सुभाष सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा गया. चोरी की खबर इलाके में फैलते ही आतंक का वातावरण व्याप्त हो गया. पुलिस के अनुसार रात में पांच से छह की संख्या में चोरों का दल माकुड़ग्राम […]

बांकुड़ा : गुरुवार देर रात बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत माकुड़ग्राम में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के दौरान सुभाष सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा गया. चोरी की खबर इलाके में फैलते ही आतंक का वातावरण व्याप्त हो गया. पुलिस के अनुसार रात में पांच से छह की संख्या में चोरों का दल माकुड़ग्राम मोड़ पर ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसकर वोल्ट तोड़ने की कोशिश की जा रही थी.

पड़ोसियों के द्वारा घटना की खबर पुलिस को देते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर चोर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो भागते समय एक चोर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि चोरों का गैंग उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस को पता चला कि चोरों का गैंग जिले के पाठकपाड़ा में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. उक्त मकान में जब पुलिस पहुंची तो चोरी का सामान छोड़कर चोर भाग निकले. चोरों का दल यहां रहता था, किसी को कभी शक नहीं हुआ. गिरफ्तार चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके पास से वन शटर व कारतूस बरामद किया गया है.

वार्ड पार्षद ममता बागदी का कहना कि आधार कार्ड जांच परख कर मकान किराये पर देने के लिए कहा जायेगा. पाठकपाड़ा की दिप्ती मुखोपाध्याय ने कहा कि उनके घर के पास कुछ दिनों से 10 से 12 लोग रहते थे. इनमें कुछ महिलाएं भी थीं. ये लोग हिंदी में बात किया करते थे. जिले के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने कहा कि बाकी चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें