कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने सात लाख रुपये के जाली नोट संग मालदा के जाली नोट सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम कृष्णा मंडल (42) है. वह मालदा के कालियाचक का रहनेवाला है.
Advertisement
सात लाख के जाली नोटों संग सप्लायर को दबोचा
कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने सात लाख रुपये के जाली नोट संग मालदा के जाली नोट सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम कृष्णा मंडल (42) है. वह मालदा के कालियाचक का रहनेवाला है. उसे गुरुवार दोपहर 12 बजे के […]
उसे गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब पार्क सर्कस इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से जब्त नोट दो हजार व 500 रुपये के हैं. कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (हेडक्वार्टर) अतिरिक्त प्रभार (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि मालदा के कालियाचक से तस्कर जाली नोट लेकर कोलकाता में सप्लाई के लिए आनेवाला है.
इस जानकारी के बाद एसटीएफ के पुलिसकर्मी पहले से वहां तैनात थे. दोपहर 12 बजे के बाद संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसकी जांच करने पर बैग से सात लाख रुपये के जाली नोट मिले. वह मालदा से कोलकाता में जाली नोट किसे देनेवाला था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement