18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनेटोला में बन रहा था लक्स का नकली उत्पाद

कोलकाता : 16 नवंबर को राज्य पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) ने हावड़ा के मंगलाहाट (हावड़ा हाट) में रेड कर एक दुकान में लक्स कंपनी के नकली उत्पादों को बेचने के आरोप में दुकानदार सुरंजन साहा को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के आधार पर उत्तर कोलकाता के बेनेटोला में लक्स कंपनी का नकली उत्पाद […]

कोलकाता : 16 नवंबर को राज्य पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) ने हावड़ा के मंगलाहाट (हावड़ा हाट) में रेड कर एक दुकान में लक्स कंपनी के नकली उत्पादों को बेचने के आरोप में दुकानदार सुरंजन साहा को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के आधार पर उत्तर कोलकाता के बेनेटोला में लक्स कंपनी का नकली उत्पाद बनानेवाले एक कारखाने का भंडाफोड़ किया गया. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. कारखाने से मिले सभी उत्पादों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इसके साथ ही पूरे कारखाने को सील कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलाहाट में छापेमारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार दुकानदार ने पूछताछ में बताया था कि वह उत्तर कोलकाता के बेनेटोला स्थित एक गोदाम से लक्स का यह माल खरीद कर लाता है. इस जानकारी के बाद श्यामपुकुर थाने की पुलिस को साथ लेकर इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने कारखाने में छापेमारी की.

इसमें लक्स कंपनी का संपूर्ण व कुछ अधूरे हालत में पड़ा नकली उत्पाद पाया गया. इस बरामदगी के बाद पूरे कारखाने को सील कर दिया गया है. जो आरोपी इस तरह से कारखाना खोल कर कंपनी का ब्रैंड नष्ट करने की कोशिश कर रहा था, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें