पानागढ़ : बर्दवान रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर बुधवार सुबह डाउन अमृतसर मेल के जनरल बोगी में विशेष अभियान चलाकर जीआरपी ने 42 कछुआ समेत दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर महिलाओं के साथ मौजूद दो बोरे की तलाशी ली गयी तो उसमें से कछुआ बरामद हुआ.
तत्काल दोनों महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिलाओं का नाम फुला साहनी व कारी साहनी बताया गया है. गिरफ्तार दोनों महिलाएं बिहार, पटना के घोष पहाड़ी इलाके की रहने वाली हैं. पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने जीआरपी को बताया कि बिहार के आरा से उक्त ट्रेन के मार्फत 42 कछुओं को लेकर चोरी-छिपे कोलकाता लेकर जा रही थी.
ट्रेन के बर्दवान रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर सुबह पहुंचने पर रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार किया तथा उक्त कछुओं को बरामद किया. वन विभाग को सूचना दी गई. मौके वारदात पर पहुंची वन विभाग की टीम जीआरपी से जब्त कछुओं को बरामद कर बर्दवान रमना बागान अभ्यारण्य ले कर चली गई.