पोर्ट इलाके के नादियाल थाना क्षेत्र में गंगा किनारे मिला शव
पुलिस ने हत्या से जुड़े चार युवकों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : बकाया रुपये नहीं दे पाने के कारण साजिश के तहत दोस्त को पार्टी में बुला कर देर रात को जम कर उसे शराब पिलाने के बाद चार युवकों ने सिर फोड़ कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना पोर्ट इलाके के नादियाल थाना अंतर्गत हुगली घाट के पास गुरुवार देर रात की है. मृतक का नाम नौसार (35) बताया गया है.
वह वेस्ट पोर्ट इलाके के सिगरेट कल का रहनेवाला था. उसका शव नादियाल इलाके में गंगाघाट पर पाया गया. खबर पाकर नादियाल थाने की पुलिस ने उसकी हत्या से जुड़े चारों आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम राजा मोर्तजा (28), शाहनवाज अहमद (25), असगर अली (28) और अमन साफी (24) हैं. इसमें राजा ट्रांसपोर्ट वर्कर है, जबकि अन्य तीन आरोपी एंब्रॉयडरी के धंधे से जुड़े कर्मचारी हैं. शुक्रवार को सभी को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक समेत गिरोह के सभी सदस्य पोर्ट इलाके में एंब्रॉयडरी के धंधे से जुड़े थे. इस धंधे में नौसार के सिर पर करीब 50 लाख रुपये का कर्ज हो गया था, वह इसे चुकाने में असमर्थ था. उस कर्ज में कुछ रुपये ये लोग भी पाते थे. इसके कारण इस गिरोह के सभी सदस्यों ने गुस्से में आकर कत्ल की साजिश रची.
नौसार को गुरुवार देर रात को न्यू मार्केट इलाके में बुलाया गया. वहां गिरोह के सभी सदस्यों ने जम कर शराब पी और नौसार को भी पिलाया. इसके बाद हुगली घाट में ले जाकर वहां फिर से शराब पार्टी हुई. प्राथमिक जांच में पता चला कि राजा मोर्तजा ने इसी बीच किसी भारी वस्तु से नौसार के सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
बकाया रकम नहीं मिलने का गुस्सा निकालने के लिए उसके साथ बाकी एंब्रॉयडरी कर्मचारियों ने नौसार के पेट में अनगिनत प्रहार कर उसकी हत्या सुनिश्चित की. इसके बाद गंगा नदी में उसे फेंक कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच गुप्त जानकारी के आधार पर चारों पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गये. पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.