रानीगंज: ‘प्रभात खबर’ का ‘प्रतिभा सम्मान – 2014’ समारोह सोमवार को लायन एसएम पतेसरिया मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ. इसमें सम्मानित होनेवाले छात्र और उनके अभिभावक काफी उत्साहित रहे. तीन चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम में सोमवार को इलाके के 25 विद्यालयों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में अव्वल दर्जा हासिल करनेवाले 111 छात्रों को सम्मानित किया गया.
निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक नारे के साथ आयोजित तीन दिवसीय प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2014 कार्यक्रम के प्रथम दिन रानीगंज लांयस क्लब हॉल में 16 विद्यालयों परसिया हाइस्कूल, जामुड़िया बालिका विद्यालय, श्रीपुर हाट हाइस्कूल, रानीगंज दुर्गा विद्यालय, रानीगंज मारवाड़ी विद्यालय, रानीगंज बसंती देवी विद्यालय, रानीगंज एसकेएस पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल निमचा, जामुड़िया हिंदी हाइस्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल (रानीगंज), ज्ञान भारती स्कूल (रानीगंज), पानागढ़ बाजार हिंदी हाइस्कूल, श्री गुरुनानक विद्यालय (रानीगंज), बुदबुद हिंदी हाइस्कूल, जेके नगर हाइस्कूल और रोटीबाटी हिंदी हाइस्कूल के कुल 111 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में अव्वल दरजा हासिल करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया.
समाजसेवी तथा फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, भारत विकास परिषद के संरक्षक रामावतार बाजोरिया, दिनेश गुप्ता, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जुगल किशोर गुप्ता, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अमन भाटिया, स्पोर्ट्स एसेंबली के प्रमुख अश्प गुप्ता, रानीगंज गुरुद्वारा कमेटी के कोषाध्यक्ष पप्पी सिंह, विश्वामित्र इंडिया परिवार के राकेश श्रीवास्तव, समाजसेवी निर्मल पाल, शिक्षक प्रभारी मारवाड़ी सनातन विद्यालय के आरके पांडे, समाजसेवी रूप कुमार साव, मंजीत सिंह, प्रभात खबर शिल्पांचल के एजेंट रामाश्रे सिंह, शिक्षक प्रभारी श्री गुरुनानक विद्यालय जितेंद्र उपाध्याय ने छात्रों को मानपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.