पानागढ़ : वीरभूम जिले के दुबराजपुर थानांतर्गत रसूलपुर गांव में अजीबोगरीब चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घर के समक्ष खड़ी एक बाइक के दोनों टायर चुराकर चोर चंपत हो गए. सोमवार सुबह घटना के प्रकाश में आने के बाद से मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद तफ्तीश में जुट गई है.
चोरी की इस घटना को देखकर पुलिस भी हैरत में है. पूरी बाइक न चुराकर चोर केवल 2 टायर खोलकर चंपत ले गये. घटना को लेकर बाइक के मालिक शेख शाहजहां ने बताया कि आज सुबह जब वे नींद से उठने के बाद घर के समक्ष खड़ी बाइक को देखा तो हतप्रभ हो गए. बाइक के आगे तथा पीछे के दोनों टायर गायब थे.
इस अजीबोगरीब चोरी की घटना को लेकर गांव के लोग भी हतप्रभ हैं. शेख शाहजहां पेशे से सब्जी विक्रेता हैं. बाइक पर ही वह सब्जी लेकर मंडी तक जाते हैं और अपनी सब्जी बेचते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.