कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत जयनगर थाना इलाके में धड़ल्ले से अवैध रूप से हथियार बनाने का कारखाना चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से दक्षिण 24 परगना के साथ आसपास के सटे क्षेत्रों में भी हथियार की सप्लाई की जाती थी. लोगों का आरोप है कि पुलिस की सक्रियता के बावजूद गुप्त रूप से हथियार बनाने का कारखाना धड़ल्ले से चल रहा था.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार की रात गुप्त सूचना पाकर श्रीकृष्णनगर में खाकुरदाह पावर हाउस के पास एसआइ लिटन हालदार, एसआइ संजीव पाल व जयनगर की पुलिस ने एक बाइक सवार एस सरदार को देशी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि एस सरदार के बयान के आधार पर उन्होंने उसके घर पर छापेमारी कर चार अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, हथियारों के पुर्जे व कुछ हथियार बनाने की मशीन बरामद की. अवैध हथियार बनाने के आरोपी को इससे पहले भी डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.