तीनों को ब्रॉन फिल्ड रोड से गिरफ्तार किया गया
Advertisement
व्यापारी का अपहरण, तीन गिरफ्तार
तीनों को ब्रॉन फिल्ड रोड से गिरफ्तार किया गया रिहा करने के बदले 10 लाख रुपये मांगे थे कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में अभिजीत बरुआ नामक एक व्यापारी का अपहरण कर उसे बर्दवान ले गये तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम परिमल दास, तन्मय रॉय […]
रिहा करने के बदले 10 लाख रुपये मांगे थे
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में अभिजीत बरुआ नामक एक व्यापारी का अपहरण कर उसे बर्दवान ले गये तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम परिमल दास, तन्मय रॉय और सदानंद केश हैं. तीनों को ब्रॉन फिल्ड रोड से गिरफ्तार किया गया है.
अलीपुर थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैशाखी बरुआ नामक एक महिला ने अलीपुर थाने में आकर इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा था कि मोमिनपुर इलाके के ब्रॉन फिल्ड रोड के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से कुछ युवकों ने उनके भाई का अपहरण कर लिया है. वे भाई को रिहा करने के बदले 10 लाख रुपये मांग रहे हैं. इस शिकायत की जांच पुलिस ने शुरू ही की थी, इतने में अपहृत अभिजीत बरूआ घर लौट आया.
उसने कहा कि बकाया रुपये को देने का दिन निर्धारित करने के लिए वह पांच लोगों को इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास बुलाये थे. वहीं उन्हें कार में बिठाकर उनका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उन्हें बर्दवान ले जाया गया. इधर थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने की शिकायत मिलने के बाद अपहर्ताओं ने आरोपी को रिहा कर दिया. इधर अलीपुर थाने की पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement