कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में चलती अप बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का मोबाइल छिनताई कर उसे ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया गया. घटना गरीफा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई. पीड़ित युवक का नाम सौरभ माझी (23) है. उसे नैहाटी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक सौरभ आसनसोल के बर्नपुर का निवासी है.
वह नैहाटी में गत 14 नवंबर को अपने परिजन के घर आया था. मंगलवार को वह आसनसोल अपने घर के लिए लौट रहा था. ट्रैन में नैहाटी से रवाना होते ही गरीफा रेलवे स्टेशन के ब्रिज के पास से गुजरते समय ही एक युवक ने सौरभ का मोबाइल छीन कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया और हल्की रफ्तार में चल रही ट्रेन से उतर कर फरार हो गया. घायल ने उन्हें नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले गए. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना को लेकर आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रहे है.